प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले गुजरात को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय हजीरा और घोघा के बीच समंदर में चलने वाली रो-पैक्स का उद्घाटन किया. Ro-pax ferry opening
इस सेवा की वजह से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के बीच की दूरी कम हो जाएगी और समय भी बचेगा. फेरी सेवा की शुरुआत से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ.
पीएम मोदी का संबोधन
घोघा और हजीरा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरू होने की वजह से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात दोनों इलाकों में रहने वाले लोगों का सपना सच हो गया.Ro-pax ferry opening
आज हजीरा में एक नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया गया. भावनगर और सूरत के बीच इस नए समुद्री कनेक्शन के लिए पीएम मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दी.
इस सेवा की वजह से घोघा और हजीरा के बीच सड़क की दूरी 400 किलोमीटर से कम होकर समुद्री रास्ते से कम होकर 90 किलोमीटर हो जाएगी.
इस दूरी को तय करने में पहले 10-12 घंटे लगते थे लेकिन अब केवल 3-4 घंटे ही लगेंगे. सड़क पर यातायात कम होने की वजह से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी.
गुजरात के व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा Ro-pax ferry opening
एक साल में 80,000 यात्री गाड़ियों में 20 हजार ट्रक इस नई सेवा का लाभ लेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि गुजरात के व्यपारियों का सौराष्ट्र से कनेक्टिविटी से बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
सौराष्ट्र के किसान और पशुपालकों को सूरत में सब्जियां और दूध पहुंचाना आसान होगा. सड़क से पहले लंबी दूरी के कारण फल, दूध, सब्जियां जैसी चीजों का नुकशान हो जाता था.
इससे अब यह सब बंद हो जाएगा. समुद्री रास्ता तैयार होने की वजह पशुपालक और किसानों का उत्पादन बढ़ेगा.
इतना ही नहीं बल्कि सौराष्ट्र और सूरत आने जाने वाले लोगों को भी इस सेवा से काफी फायदा होगा.Ro-pax ferry opening
रोजगार का मिलेगा नया अवसर
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में कई लोग इस तरह की सुविधाओं को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैं पहले से ही इस परियोजना के साथ जुड़ा हूं.
आपको होने वाली सभी समस्याओं को मैं पहले से ही जानता हूं. यह हमारे लोगों के लिए एक नया अनुभव था. जिसके लिए कड़ी मेहनत की. मैं विशेष रूप से सभी श्रमिकों को धन्यवाद देता हूं.
इस सपने को साकार करते हुए आज यह दिखाया गया है कि दृढ़ता, साहस लाखों गुजरातियों के लिए नई सुविधाओं को साथ लेकर आया है.
रो-पैक्स फेरी का क्या होगा? Ro-pax ferry opening
रो-पैक्स सेवा एक दिन में तीन चक्कर लगाएगी. जिसके अनुसार लगभग 3 लाख यात्री, 80 हजार यात्री वाहन, 50 हजार दोपहिया और 30 हजार ट्रक को यहां से वहां ले जाया जाएगा.
घोघा और हजीरा के बीच सड़क की दूरी लगभग 370 किलोमीटर है लेकिन समुद्री रास्ते से यह रास्ता कम होकर 90 किलोमीटर हो जाएगा जिससे लोगों का समय और ईंधन दोनो बचेगा.
रो-पैक्स फेसी सेवा से प्रति दिन लगभग 9000 लीटर ईंधन का बचत होगा. जिससे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में बड़ी कमी आएगी.
एक अनुमान के अनुसार, प्रति दिन 3 ट्रिप और 24 घंटे में 24 एम टी कार्बन उत्सर्जन कम होगा.
रो-पैक्स सेवा से सूरत-सौराष्ट्र के बीच परिवहन को कम खर्चीला और आसान बना देगा. इस सेवा से सौराष्ट्र जिला भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. Ro-pax ferry opening
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-america-relations/