Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के मोरबी में दर्दनाक हादसा, दो सगे भाईयों के साथ चार लोगों की मौत

गुजरात के मोरबी में दर्दनाक हादसा, दो सगे भाईयों के साथ चार लोगों की मौत

0
879

मोरबी: गुजरात के मोरबी जिला के माणिया फाटक के दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. Road accident Morbi

जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

गुजरात में मोरबी में दर्दनाक सड़क हादसा  Road accident Morbi

हादसे में मरने वाले चारों युवाओं की उम्र 20 साल से कम बताई जा रही है. मृतक में दो सगे भाई होने की जानकारी सामने आ रही है. इसके अलावा एक साला और एक बहनोई भी हैं.

मृत एक दूसरे के करीबी रिश्तेदार है. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत  Road accident Morbi

सूत्रों के मुताबिक, चारों मृतक राजस्थान के रहने वाले हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को पीएम के लिए स्थानांतरित कर दिया है. Road accident Morbi

हादसे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

मृतकों के नाम Road accident Morbi

तेजाराम वखता राम गमेती
शिवाजीभाई प्रतापभाई गमेती
सुरेशभाई प्रतापभाई गमेती
मनालाल उमेंदजी कालवा

सभी मृतक राजस्थान के उदयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले गुजरात के डायमंड सिटी सूरत से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई थी.

किम-मांडवी रोड के फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया था. इस हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि मरने वाले सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले हैं.Road accident Morbi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-woman-gambler-arrested/