Gujarat Exclusive > राजनीति > रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी ने रद्द किया असम-तमिलनाडु दौरा

रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी ने रद्द किया असम-तमिलनाडु दौरा

0
331

Robert Vadra Corona: देश में कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर राजनीति के गलियारों से आ रही है. देश के जाने माने बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. Robert Vadra Corona

राहत की बात ये है कि प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि रॉबर्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैंने अपना असम का दौरा रद्द कर दिया है. मैं अब आइसोलेशन में रहूंगी. Robert Vadra Corona

यह भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिल बड़ी कामयाबी, 3 आतंकियों को किया ढेर

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘’हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.’’ Robert Vadra Corona

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा आज असम में प्रचार करने वाली थीं, जबकि कल वो तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर जाने वाली थीं. प्रियंका के आइसोलेशन में जाने से कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. Robert Vadra Corona

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें