Gujarat Exclusive > राजनीति > रॉबर्ट वाड्रा के घर पूछताछ करने पहुंचा आयकर विभाग, बेनामी एक्ट के तहत भेजा था समन

रॉबर्ट वाड्रा के घर पूछताछ करने पहुंचा आयकर विभाग, बेनामी एक्ट के तहत भेजा था समन

0
406

बेनामी एक्ट के तहत पूछताछ के लिए आयकर विभाग की टीम रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के घर पूछताछ के लिए पहुंची है. रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को बेनामी एक्ट के तहत समन भेजा गया था. हालांकि कोविड-19 के चलते वो इन समन को नहीं ले पाए. ऐसे में अब आयकर विभाग की एक टीम उनका बयान रिकॉर्ड करने वाड्रा के घर पहुंची है.

सूत्रों के मुताबिक, साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित सुखदेव विहार वाले दफ्तर पर रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का बयान दर्ज किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की टीम, रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में 9 महीने बाद खुले स्कूल, अभिभावकों के लिए जारी हुए हैं सख्त निर्देश

मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं और उनकी शादी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से हुई हैं. बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा कोरोना महामारी के कारण आयकर विभाग की जांच में शामिल नहीं हो पाए थे. आयकर के अलावा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है. रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन स्थित संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.

मनी लांड्रिंग में चल रही जांच

सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के ऊपर कई मामलों में जांच की तलवार लटक रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल जुलाई में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के करीबी आर्म्स डीलर संजय भंडारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया केस दर्ज किया था. यह केस केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) के उस मामले के आधार पर दर्ज किया गया था, जो इस जांच एजेंसी ने उसी महीने में ओएनजीसी, संजय भंडारी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें