Gujarat Exclusive > देश-विदेश > न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित

न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित

0
572

टीवी जगत के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गई है. लंबे समय तक जी न्यूज और फिर आज आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे. Rohit sardana death

कोरोना संक्रमित रोहित सरदाना को शुक्रवार तड़के हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनको इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. सरदाना की मौत की खबर सामने आने पर मीडिया जगत में मातम का माहौल छा गया है.

रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन

रोहित सरदाना के निधन पर मीडिया जगत में मातम का माहौल छाया हुआ है. सरदाना के निधन पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर लिखा ”बहुत ही भयानक समाचार है.

जाने-माने टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. आज सुबह दिल का दौरा पड़ा. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.” Rohit sardana death

सरदान के निधन से मीडिया जगत में छाया मातम का माहौल  Rohit sardana death

वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर लिथा “अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे.

हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी. इसके लिए मैं तैयार नहीं था. यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति.”

पत्रकारों ने व्यक्त की संवेदना  Rohit sardana death

पत्रकार और महशूर टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा ”हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी.

आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.” Rohit sardana death

टीवी पत्रकारिता से जुड़े रोहित सरदाना ने कई न्यूज चैनल में काम किया था. इन दिनों वह आज तक पर दंगल शो की एंकरिंग करते थे.

2018 में सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था. Rohit sardana death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lalu-yadav-released-in-jail/