इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है. राजस्थान रॉयल्स टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक का कारोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने दी है.
राजस्थान रॉयल्स बताया कि ‘कोरोना टेस्ट में टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक पॉजिटिव पाए गए हैं.”
यह भी पढ़ें: संजय दत्त कैंसर से ग्रसित, पत्नी बोलीं- यह वक्त भी गुजर जाएगा
ट्वीट में यह भी कहा गया है कि यह टेस्ट अगले हफ्ते यूएई की उड़ान के लिए टीम के सदस्यों को मुंबई में इकठ्ठा होने की बात को ध्यान में रखकर दिया गया है.
Our fielding coach @Dishantyagnik77 has tested positive for COVID-19 in an extra round of testing done by the franchise. All other franchise members have tested negative to date. Full statement below.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 12, 2020
14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे कोच
कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन हो गए हैं. दिशांत याग्निक इस समय अपने होम टाउन उदयपुर में हैं. अपने होम टाउन में वो अस्पताल में 14 दिन क्वारेंटाइन में रहेंगे.
14 दिन के बाद फील्डिंग कोच का फिर से टेस्ट कराया जाएगा.
19 सितंबर से आईपीएल का आगाज
मालूम हो कि इस बार यूएई में आईपीएल का आयोजन हो रहा है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी.
आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.
खिलाड़ियों को यूएई जाने के बाद 6 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रहना होगा.
खबरों के मुताबिक सभी टीमें 21-22 अगस्त से यूएई के लिए रवाना हो सकती हैं.
सख्त है प्रोटोकॉल
बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए सख्त प्रोटोकॉल बनाए हैं. इसमें किसी भी सदस्य को यूएई रवाना होने से पहले 2 टेस्ट के अलावा एक अतिरिक्ट टेस्ट लागू किया है. ऐसे में 14 दिन के क्वारेंटाइन के बाद दिशांत याग्निक को ऐसे ही टेस्ट से गुजरना होगा.
टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही फील्डिंग कोच यूएई के लिए उड़ान भर सकेंगे.
इसके अलावा भी हर टीम अपने स्तर पर तैयारी करेगी. मैच के दौरान कोरोना संक्रमित होने के लिए भी प्रोटोकॉल बनाए गए हैं.
फिलहाल आईपीएल के स्पॉनशरशिप की तलाश चल रही है.