Gujarat Exclusive > देश-विदेश > RSS प्रमुख ने नागपुर मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, कहा- देश को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत

RSS प्रमुख ने नागपुर मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, कहा- देश को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत

0
50

महाराष्ट्र: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में RSS मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर मोहन भागवत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को काफी संघर्ष के बाद आजादी मिली और उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. साथ ही कहा कि भारत विश्व को शांति का संदेश देगा.

इसके अलावा संघ प्रमुख ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र ध्वज के शीर्षस्थ रंग को हम केसरिया रंग कहते हैं जो त्याग, कर्म, प्रकाश और ज्ञान का रंग है. हम पवित्र बनेंगे, हमारा मन विकारों से ग्रस्त नहीं होगा इसलिए दूसरा रंग सफेद है. सभी प्रकार की समृद्धि का हरा रंग लक्ष्मी जी का प्रतीक है.

मोहन भागवत के मुताबिक यह सब हम धर्म का पालन करके ही कर सकते हैं इसलिए ध्वज के केंद्र में धर्म चक्र है. इन बातों को समझकर हमें परिश्रम करना चाहिए. हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि मुझे क्या मिलेगा. मैं अपने देश को क्या दे रहा हूं इसका विचार करके ही हमें अपना जीवन जीने की आवश्यकता है.