Gujarat Exclusive > गुजरात > तालाबंदी के बाद फिर से शुरू RTO ऑफिस, शनिवार- रविवार को भी होगा काम

तालाबंदी के बाद फिर से शुरू RTO ऑफिस, शनिवार- रविवार को भी होगा काम

0
1416

अहमदाबाद: कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में कुछ रियायतें दी हैं. ताकि गिरती अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके. ऐसे में आज से एक बार फिर से अहमदाबाद सहित राज्य के सभी आरटीओ कार्यालय शुरू हो चुके हैं. कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य के सभी आरटीओ को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

कोरोना की वजह से भय के माहौल के बीच राज्य के RTO कार्यालयों को शुरू कर दिया गया. लेकिन सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर घेरे बनाए हैं. गोल सर्कल में खड़े होकर आवेदक सामाजिक दूरी के साथ अपना काम कर सकेंगे. इस दौरान आरटीओ के कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. हमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, भावनगर, जामनगर, बनासकांठा, मेहसाणा, भुज में लोगों को सहुलियत को लेकर शनिवार-रविवार को भी कार्यालय चालू रखे जाएंगे.

अहमदाबाद में आज वाहन संबंधी काम-काज के लिए 200 अपॉइंटमेंट दी गई हैं, जबकि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 150 अपॉइंटमेंट दी गई हैं. टेस्ट ट्रैक पर टू व्हीलर टेस्ट के लिए 150 अपॉइंटमेंट दिए गए हैं. जबकि फोर व्हीलर के लिए 75 अपॉइंटमेंट दी गई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-schools-will-not-open-in-june-students-will-be-given-online-education/