Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संघ के प्रोग्राम में हुआ हंगामा, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के उलेमाओं में जमकर हुई मारपीट

संघ के प्रोग्राम में हुआ हंगामा, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के उलेमाओं में जमकर हुई मारपीट

0
620

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन के बाद जहां बीजेपी जन जागरूकता अभियान चला रही है वहीं बढ़ रहे विवाद के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी मैदान में आ गया है. संघ ने अपनी ही एक इकाई “राष्ट्रीय मुस्लिम मंच” को खास जिम्मेदारी देते हुए दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में उलेमा कांग्रेस की एक बैठक का आयोजन किया था. लेकिन बैठक के बीच में ही नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में नारे लगने लगे. और हंगामा इतना बढ़ गया कि उलेमाओं का दो गुट आपस में टकरा गया और धीरे-धीरे मारपीट तक पहुंच गया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में बुलाए गए उलेमाओं के एक कार्यक्रम में हंगामा हो गया. यहां पर दो मुस्लिम गुट आपस में ही भिड़ गए और हालात मारपीट तक पहुंच गए. जब ये बवाल हो रहा था, तो उस वक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे. गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में कुछ लोगों ने CAA, NRC के विरोध में नारेबाजी की थी, जिसके बाद हंगामा बरपा था.

नारेबाजी के बाद माहौल इतना बिगड़ जाता है कि CAA का विरोध करने वाले लोगों को धक्के मारकर बाहर निकाला गया और इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई. नारेबाजी करने वालों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक विंग राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से इस बैठक को बुलाया गया है. जिसमें CAA,NRC को लेकर जानकारी दी जा रही थी और मुस्लिम समुदाय के बीच में जो गलत जानकारी फैली हुई है उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/video-impressed-by-the-rapist-nityananda-mrs-india-said-i-love-you/