Gujarat Exclusive > गुजरात > हरकत में रुपाणी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आदेश तीन दिनों में बनेगा 100 बेड वाला अस्पताल

हरकत में रुपाणी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आदेश तीन दिनों में बनेगा 100 बेड वाला अस्पताल

0
1246

गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री कुमार कनानी और विधायक हर्ष संघवी ने राज्य में बढ़ते कोरोनो वायरस के मामले को मद्देनजर रखते हुए सूरत की सिविल अस्पताल का दौरा किया. कोरोना को लेकर तैयारी नहीं होने को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन और सिविल अस्पताल के अधिकारियों कई नसीहत भी दी. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने 72 घंटे के अंदर 100 बेड का अस्पताल खोलने का ऐलान भी किया.

तीन दिन में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा

स्वास्थ्य मंत्री कनानी और हर्ष संघवी के मौजूदगी में 100 बेड के अस्पताल को 72 घंटे में पूरा करने के मकसद को लेकर काम शुरु किया गया. इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री कानानी ने कहा कि सरकार बढ़ते कोरोना के खतरे से निपटने के लिए तैयार है लेकिन फिर भी अगर कोई भी इस वायरस को हल्के में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गुजरात में कोरोना वायरस ने तेजी से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. शुक्रवार तक सात मामले सामने आने के बाद शनिवार को वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. ताजा जानकारी के मुताबिक, गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-governments-big-announcement-amid-the-havoc-of-corona-72-lakh-people-will-get-free-ration/