गांधीनगर: राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की सरकारी नौकरियों में भर्ती और नियुक्ति पत्र सहित कई मुद्दों को लेकर आंदोलन शुरू करने की धमकी दी गई है. जिसकी वजह से गुजरात पुलिस हरकत में आ गई है. सोशल मीडिया पर सरकारी भर्ती के खिलाफ आंदोलन को लेकर एक मैसेज वायरस हुआ था. जिसके बाद गुजरात की राजधानी गांधीनगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर दो दिन पहले सरकारी भर्ती और नियुक्ति पत्रों को लेकर शिक्षित बेरोजगारों ने गांधीनगर में आंदोलन शुरू करने की धमकी दी थी. वायरल होने वाले मैसेज गुजरात सरकार की चिंता बढ़ गई थी. जिसकी वजह से आंदोलन करने से पहले ही गांधीनगर के कोने-कोने पर पुलिस को तैनात कर दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि गांधीनगर को जोड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर भी पुलिस को लगा दिया गया है.
गौरतलब हो कि गुजरात में लंबे समय से कोई सरकारी भर्ती नहीं हुई है, युवा लंबे समय से सरकारी भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के भर्ती का परिपत्र जारी नहीं किया जाता है. इस मामले को लेकर गुजरात के युवाओं में राज्य की रूपाणी सरकार के खिलाफ नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर गांधीनगर में एक बार फिर से आंदोलन शुरू करने की धमकी दी जा रही है.
गुजरात सरकार ने शिक्षकों को बड़ा झटका देते हुए शिक्षकों का ग्रेड पे घटा दिया है. जिसकी वजह से शिक्षकों में भी भारी रोष दिखाई दे रहा है. शिक्षक अपना हक हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर #4200gujarat Whatsapp Campaign शुरू किया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/10-members-of-the-same-family-hit-by-corona-in-ahmedabad/