Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के शहरों की स्थिति में थोड़ा सुधार, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात के शहरों की स्थिति में थोड़ा सुधार, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बढ़ा कोरोना का कहर

0
915

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा कर रही है. लेकिन बीते कुछ दिनों से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या में आंशिक गिरावट दर्ज की जा रही है. इतना ही नहीं बल्कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. लेकिन इसके बीच राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के तेजी से प्रसार ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. राज्य के ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. Rural Gujarat Corona explosion

ग्रामीण इलाकों में बढ़ा कोरोना का कहर Rural Gujarat Corona explosion

अभी तक अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा जैसे राज्य के बड़े शहरों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. लेकिन अब वायरस ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों की जान ले रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार शहरों में 47 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 53 प्रतिशत कोरोना संक्रमण फैला है. Rural Gujarat Corona explosion

54 फीसदी मौत ग्रामीण इलाकों में दर्ज की गई Rural Gujarat Corona explosion

अगर हम राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मृत्यु के आंकड़ों को देखें, तो ग्रामीण इलाकों में आधी से ज्यादा मौतें होती हैं. राज्य भर में रविवार को कुल 121 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जिनमें से 56 यानी 46 फीसदी मौतें अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर जैसे प्रमुख शहरों में हुई हैं. जबकि अन्य 65 मौत यानी 54 प्रतिशत मौत ग्रामीण इलाकों में दर्ज की गई.

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप Rural Gujarat Corona explosion

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण राज्य में भय का माहौल पैदा हो गया है. सरकार के अनाड़ी प्रशासन के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. चावड़ा ने कहा कि इससे भी ज्यादा खतरनाक यह कि अब कोरोना की वजह से गाँवों की स्थिति अब बिगड़ती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण मामले बढ़ रहे हैं.

नहीं दिखा अभियान का असर Rural Gujarat Corona explosion

गौरतलब है कि गुजरात सरकार बीते दिनों “मारू गाम कोरोना मुक्त गाम” नामक एक अभियान शुरू किया था. इस पहल के तहत मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ग्राम पंचायत, सरपंच और टीडीओ-डीडीओ को एक समिति बनाने की सलाह दी थी. यह अभियान 15 मई तक जारी रहेगा. Rural Gujarat Corona explosion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-43/