Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UNSC की बैठक में रूस ने यूक्रेन पर लगाया गंभीर आरोप, यूक्रेन ने आरोपों को किया खारिज

UNSC की बैठक में रूस ने यूक्रेन पर लगाया गंभीर आरोप, यूक्रेन ने आरोपों को किया खारिज

0
460

रूस-यूक्रेन में पिछले 16 दिनों से युद्ध चल रहा है. कई देश रूस की आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की लगातार बैठक हो रही है. इस बीच रूस ने दुनिया के सामने अपने पक्ष रहने के लिए UNSC बैठक बुलाई थी. बैठक में रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया. बैठक में भारत ने एक बार फिर से कूटनीतिक बातचीत से शांति की अपील की.

शनिवार को होने वाली यूएनएससी की बैठक में रूस ने अपने पक्ष रखते हुए दावा किया कि यूक्रेन, अमेरिका के साथ मिलकर जैविक और रासायनिक हथियारों के उपयोग की योजना बना रहा है. हालांकि यूक्रेन ने रूस की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि हम यूरोपीय देशों में लोगों के लिए एक बहुत ही वास्तविक जैविक खतरे के बारे में सोचने का आह्वान करते हैं, जो यूक्रेन से बायोएजेंट के अनियंत्रित प्रसार के परिणामस्वरूप हो सकता है. अगर ऐसा कोई परिदृश्य है तो पूरा यूरोप इसकी चपेट में आ जाएगा.

रूस के इस आरोप पर यूएनएससी की बैठक में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बैठक को बुलाकर हमलावर राज्य ने एक बार फिर खुद के पैर में गोली मार ली है. यूक्रेन एक स्वास्थ्य प्रणाली चलाता है जो अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के पूर्ण अनुपालन में है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही सीधी बातचीत से शत्रुता समाप्त हो जाएगी. कूटनीति और संवाद के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. गंभीर मानवीय स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की ज़रुरत है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-317/