Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ को केंद्र सरकार ने दी आपातकालीन मंजूरी

रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ को केंद्र सरकार ने दी आपातकालीन मंजूरी

0
781

देश में कोरोना के बढ़ते आंतक पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया गया है. Russia Corona Vaccine Sputnik V

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दो स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बाद केंद्र सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को आपातकालीन मंजूरी दी गई है.

विशेषज्ञ समिति की ओर से मंजूरी की मुहर लगने के बाद कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए भारत के हाथ में एक और हथियार आ गया है. Russia Corona Vaccine Sputnik V

रूसी कोरोना वैक्सीन को मिली आपातकालीन मंजूरी Russia Corona Vaccine Sputnik V

हैदराबाद में मौजूद दवा की कंपनी डॉक्टर रेड्डी लैबोरेटरीज ने पिछले सप्ताह भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन की इमरजेंसी इस्तेमला के लिए सरकार की मंजूरी मांगी थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार रूस की कोरोना वैक्सीन 91 फीसदी से ज्यादा प्रभावकारी है. इस वैक्सीन का भारत, यूएई और वेनेजुएला में तीसरे चरण की क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है.

भारत आए रूसी विदेश मंत्री ने दी थी जानकारी

गौरतलब है कि स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सिन 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है. बीते दिनों भारत की यात्रा पर आए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने जानकारी देते हुए बताया था कि रूस ने भारतीय कंपनियों के साथ स्पूतनिक वी टीके की 70 करोड़ खुराक के उत्पादन के लिये करार किया है. Russia Corona Vaccine Sputnik V

देश में कोरोना की स्थिति

रूसी वैक्सीन को ऐसे समय पर मजूरी दी गई है जब देश में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. Russia Corona Vaccine Sputnik V

अगर इसी तेजी से दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जाएगी तो देश में जल्द ही 2 लाख नए मामले एक दिन में दर्ज किए जाएंगे.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख 69 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं.

जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 35 लाख 27 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 904 नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 70 हजार 179 हो गई है. Russia Corona Vaccine Sputnik V

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-mamta-attack/