Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, 14 महीनों के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, 14 महीनों के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव

0
246

नई दिल्ली: रूस की मिसाइलों से यूक्रेन लगभग बर्बाद हो चुका है. बीते 9 दिनों से हो रहे लगातार हमलों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का असर अब दुनिया के दूसरे देशों पर भी पड़ने लगा है. भारत में 14 महीने के बाद सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.

इस सत्र में सोना 51638 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था. वैश्विक बाजार में मौजूद सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमले के बाद आज घरेलू बाजार में 14 महीने बाद विश्व बाजार को प्रभावित किया है.

इसलिए भारतीय शेयर एमसीएक्स पर बाजार में आई मंदी के बीच अप्रैल में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. अगर इसी तरीके के हालात अगले कुछ दिनों तक ओर बने रहे तो उसका असर सीधे लोगों पर पड़ने लगेगा.

कल उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई अगर आगे बढ़ जाती है तो संकट और गहरा होगा. तेल, गैस ज्यादातर देशों को रूस से जाता है. ये बड़े-बड़े देश हैं, इनकी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तो इसका खामियाजा सारी दुनिया को भुगतना पड़ता है. भारत इससे अछूता नहीं रहेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russian-president-putin-assassination-10-million-reward/