Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और राजनाथ सिंह के बीच मुलाकात, राइफल सौदे पर लगी मुहर

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और राजनाथ सिंह के बीच मुलाकात, राइफल सौदे पर लगी मुहर

0
244

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं. पुतिन के पहुंचने से पहले पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु भारत पहुंच चुके हैं. दोनों मंत्रियों ने अपने समकक्ष डॉ. एस जयशंकर और राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मिल रही जानकारी के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने सुषमा स्वराज भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात में राइफल दौरे पर मुहर लग गई है इसके साथ ही साथ कई अन्य अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-रूस डिफेंस इंगेजमेंट में हाल के दिनों में अभूतपूर्व तरीके से प्रगति हुई है. हमें उम्मीद है कि रूस इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत के लिए एक प्रमुख भागीदार बना रहेगा. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि रूस हमारा विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साथी है. हमारे संबंध बहुपक्षवाद, वैश्विक शांति, समृद्धि और आपसी समझ और विश्वास में समान रुचि के आधार पर समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं.

दोनों देशों को रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि रक्षा सहयोग हमारी साझेदारी के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है. मुझे उम्मीद है कि भारत-रूस साझेदारी पूरे क्षेत्र में शांति लाएगी और इस क्षेत्र को स्थिरता प्रदान करेगी. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने भारत और रूस के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में होने वाली बैठक के बाद रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों देश की एजेंसियां योगदान करेगी ताकि हम क्षेत्रीय विश्वास को बढ़ा सकें और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा को आगे बढ़ा सकें. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देशों के संबंध के लिए इस समय सैन्य और तकनीकी क्षेत्र में भारत-रूस का सहयोग विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. आज अंतर सरकारी आयोग की बैठक में रक्षा क्षेत्र सहयोग के बारे में रक्षा मंत्री के साथ हमारी विस्तृत चर्चा हुई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-statement-jyotiraditya-scindia-counterattack/