Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन हुए कोरोना से संक्रमित, खुद को किया सेल्फ आइसोलेट

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन हुए कोरोना से संक्रमित, खुद को किया सेल्फ आइसोलेट

0
1532

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया डर का माहौल पैदा हो गया है. हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है. आम से लेकर खास तक इस वायरस की जद में आते जा रहे हैं. इसी बीच खबर है कि रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन (Mikhail Mishustin) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है.

मालूम हो कि इससे पहले भी कई मशहूर राजनेताओं के संक्रमित होने की खबरें आ चुकी हैं. इससे पहले ब्रिटने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोन वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि इलाज के बाद स्वस्थ होकर अब वह अपने काम पर लौट चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा था.

जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 106,498 मामले हैं. वहीं इस वायरस के कारण पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. दुनिया में 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 32 लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/313-new-cases-of-corona-in-gujarat/