Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या या फिर पकड़ने वाले को मिलेगा 10 लाख डॉलर का इनाम

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या या फिर पकड़ने वाले को मिलेगा 10 लाख डॉलर का इनाम

0
392

यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की व्यापक आलोचना हो रही है. रूस की राजधानी में भी पुतिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है, यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई तरीकों के प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बीच पुतिन से नाराज एक रूसी कारोबारी ने पुतिन के सिर पर 10 लाख डॉलर के ईनाम का ऐलान किया है.

रूसी व्यवसायी एलेक्स कोन्याखी ने फेसबुक और लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया. इसमें, व्यवसायी ने रूसी राष्ट्रपति को जिंदा पकड़ने या फिर हत्या करने वाले को 10 लाख डॉलर यानी कि 7.5 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया है. इसके अलावा में पोस्ट में लिखा गया है वांटेड: डेड ऑर अलाइव, फॉर मास मर्डर, व्यवसायी ने अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देते हुए तर्क दिया कि पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

हालांकि पोस्ट सामने आने पर विवाद शुरू हो गया है. लोगों ने ऐसी पोस्ट को आपत्तिजनक बताया है. जिसके बाद फेसबुक ने पोस्ट को डिलीट कर दिया है. उसके बाद व्यवसायी ने एक और पोस्ट करते हुए बताया कि उसका इरादा किसी को पुतिन की हत्या के लिए उकसाना नहीं था, बल्कि यह दिखाना था कि पुतिन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

कुछ इसी तरीके का बयान एक अमेरिकी सांसद ने भी दिया है. जिससे विवाद छिड़ गया है. अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि पुतिन की हत्या के लिए किसी भी रूसी नागरिक को आगे आना चाहिए, एक टीवी साक्षात्कार में, अमेरिकी सांसद ने कहा कि यदि युद्ध को खत्म करना है तो रूस के किसी व्यक्ति को आगे आकर राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना पड़ेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/singapore-russia-strict-economic-sanctions/