Gujarat Exclusive > गुजरात > साबरकांठा-अरावली जिले के पशुपालकों के आय में वृद्धि, साबर डेयरी ने दूध का दाम बढ़ाया

साबरकांठा-अरावली जिले के पशुपालकों के आय में वृद्धि, साबर डेयरी ने दूध का दाम बढ़ाया

0
202

गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिले के पशुपालक इस बात से खुश हैं कि साबर डेयरी ने दूध के दाम में 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. मार्च से मई के बीच कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. साबरकांठा और अरावली जिलों के स्थानीय लोग मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन से जुड़े हुए हैं. साबरकांठा और अरावली जिलों के पशुपालकों के लिए साबर डेयरी को आर्थिक रीढ़ की हड्डी माना जाता है.

साबर डेयरी के निदेशक मंडल ने पशुपालकों के हित को ध्यान में रखते हुए दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की है. भैंस के दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो और गाय के दूध की कीमत में 6.90 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है.

11 मई से नई कीमत वृद्धि लागू होगी. साबरदारी के निदेशक मंडल के फैसले से पशुपालकों को दूध के दाम बढ़ाने में आंशिक राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी ज्यादातर चीजों के दाम बढ़ गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों को दी जाने वाली राहत जल्द ही लोगों की जेब से वसूल ली जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-tour-rahul-gandhi-pm-modi-attack/