Gujarat Exclusive > गुजरात > साबरकांठा: सहयोग कुष्ठयज्ञ ट्रस्ट में कोरोना विस्फोट, 39 छात्र संक्रमित

साबरकांठा: सहयोग कुष्ठयज्ञ ट्रस्ट में कोरोना विस्फोट, 39 छात्र संक्रमित

0
267

साबरकांठा: गुजरात में हर रोज कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रही है. आलम ये है कि शनिवार को राज्य में 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. Sabarkantha 39 students infected

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1565 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. गुजरात के तमाम जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है साबरकांठा जिले के सहयोग कुष्ठयज्ञ ट्रस्ट के 39 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सहयोग कुष्ठयज्ञ ट्रस्ट में कोरोना विस्फोट

मिल रही जानकारी के अनुसार, साबरकांठा में सहयोग कुष्ठयज्ञ ट्रस्ट के कुल 39 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आई है. Sabarkantha 39 students infected

मेढासण हेल्थ सेंटर की ओर से स्कूल और हॉस्टल के कई छात्रों का कोरोना परीक्षण किया गया था जिसमें से 39 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है.

सबसे ज्यादा मामले सूरत-अहमदाबाद में Sabarkantha 39 students infected

मार्च का महीना शुरू होते ही कोरोना के दैनिक मामलों में हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. सूरत-अहमदाबाद में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. Sabarkantha 39 students infected

कल दर्ज होने वाले नए मामलों में सूरत शहर और गांव में 484 नए मामले दर्ज हुए थे. उसके बाद अहमदाबाद का नाम आता है अहमदाबाद में कोरोना के मामले हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बना रहा है.

इस बीच पहली बार एक ही दिन में सबसे अधिक 401 कोरोना के दैनिक मामले दर्ज हुए हैं.

टीकाकरण की स्थिति Sabarkantha 39 students infected

गुजरात में अब तक कुल 28,36,204 लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी गई है और 5,92,712 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है.

आज राज्य में कुल 2,02,529 लोगों को टीका लगाया गया है.

अब तक राज्य में किसी भी व्यक्ति में इस टीके के कारण कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिला है. Sabarkantha 39 students infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-will-not-face-lockdown/