Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में कोरोना का कहर, 20 कैदी संक्रमित

अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में कोरोना का कहर, 20 कैदी संक्रमित

0
660

अहमदाबाद: कोरोना की तीसरी लहर में सकारात्मक मामलों की संख्या रॉकेट की गति से बढ़ रही है. अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद कैदी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. जेल प्रशासन 20 कैदियों और 2 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्शन मोड में आ गया है.

साबरमती सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में जेल विभाग ने आज से कैदियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज देना शुरू कर दिया है. आज 20 कैदियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को प्रीकॉशन खुराक दी गई है.

गौरतलब है कि इस समय सेंट्रल जेल में कुल 3,480 कैदी बंद हैं. कैदियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती और घटती जा रही है. हर दिन 30 से 40 नए कैदी आते हैं. जिसके लिए आइसोलेशन रूम तैयार किया गया है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन नए कैदियों को मूल बैरक में रखा जाता है. जेल में बंद कैदियों की प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच की जा रही है. ताकि कोविड पॉजिटिव कैदी दूसरे कैदियों को संक्रमित न कर पाए.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद कुल 3523 कैदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि 2000 कैदियों ने दूसरी खुराक दी जा चुकी है. जिन कैदियों को अभी वैक्सीन नहीं दी गई है उनको वैक्सीन देने के लिए जेल प्रशासन ने इंतजाम किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-datur-vegetable-4-children-sick/