अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे अब कम हो रहा है. जहां कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देने को तैयार है. वहीं कोरोना को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद की साबरमती नदी में भी कोरोना वायरस पाया गया है. sabarmati river corona virus
अहमदाबाद शहर के बीचो-बीच से होकर बहने वाली साबरमती नदी के सैंपल लिए गए थे. जांच में सभी सैंपल संक्रमित मिलने की जानकारी सामने आ रही है. sabarmati river corona virus
आईआईटी गांधीनगर के जांच में हुआ खुलासा
साबरमती नदी के अलावा अहमदाबाद की दो बड़े तालाब कांकारिया और चंडोला में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले है. आपको बता दें कि साबरमती से पहले गंगा नदी के अलग-अलग सीवेज में भी कोरोना वायरस पाया गया था. लेकिन अब प्राकृतिक जल में कोरोना के लक्षण मिलने से चिंता बढ़ गई है. sabarmati river corona virus
प्राकृतिक जल में मिला कोरोना वायरस
आईआईटी गांधीनगर ने अहमदाबाद की साबरमती नदी से पानी के नमूने लिए थे. जिसका अध्ययन किया गया था. आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर मनीष कुमार के मुताबिक जांच के दौरान पानी के सैंपल में कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता चला जो बेहद खतरनाक है.
हर हफ्ते लिए जाते थे सैंपल sabarmati river corona virus
इस शोध को लेकर आईआईटी गांधीनगर के पृथ्वी एवं विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मनीष कुमार ने बताया कि 3 सितंबर से 29 सितंबर 2020 तक हर हफ्ते नदी से पानी के ये नमूने लिए गए. सैंपल लेने के बाद जांच किया गया तो पानी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. sabarmati river corona virus
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-99/