Gujarat Exclusive > यूथ > सचिन तेंदुलकर ने की प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्त दान करने की अपील

सचिन तेंदुलकर ने की प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्त दान करने की अपील

0
694

कोरोना वायरस से त्रास्त दुनिया को फिलहाल कोई वैक्सीन या कारगर दवाई नहीं मिल पाई है. ऐसे में हर देश अपने हिसाब से मरीजों का इलाज कर रहा है. कोरोना मरीजों को बचाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी एक कारगर प्रक्रिया साबित हो रही है. ऐसे में लोगों से प्लाज्मा थेरेपी के लिए कोरोना से उबर चुके लोगों को रक्त दान करने की अपील की जा रही है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी लोगों से प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्त दान करने की अपील की है.

सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का किया उद्घाटन किया. यह पहल बीएमसी की है, जिसने इस महामारी से लड़ने के लिए नए रास्ते खोले हैं. इस दौरान तेंदुलकर ने कहा, “हम कोविड-19 महामारी के रूप में काफी मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं. इस समय में हमारे डॉक्टर, पुलिस, म्युनिसिपल और सरकारी कर्मचारी बिना थके काम कर रहे हैं ताकि उन लोगों को जो वायरस से संक्रमित हैं उनको बचाया जा सके.”

सचिन ने आगे कहा, “पूरे विश्व में रिसर्च करने वाले इसकी वैक्सीन ढूंढ़ने में लगे हुए हैं. इसी बीच प्लाज्मा थेरेपी एक अच्छे विकल्प की तरह निकल कर आई है. मैं बीएमसी को यह सुविधा शुरू करने के लिए बधाई देता हूं. जो लोग कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, मैं उन लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपना रक्त दान दें और जिंदगियों को बचाने में मदद करें.”

मालूम हो कि दिल्ली में दुनिया का पहला प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ है. दिल्ली सरकार प्लाज्मा थेरेपी को लेकर गंभीर है. इसलिए वहां कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना को मात देने वाले लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध कर चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/human-trial-started-of-covaxin/