राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच एक बार फिर से नया और दिलचस्प मोड़ आ गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रचने वाले और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने बागी विधायकों के साथ मुलाकात करने का मंसूबा बना रहे हैं.
वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा है लेकिन राहुल गांधी ने अभी तक मिलने का समय नहीं दिया है.
इन दो नेताओं के संपर्क में हैं बागी कांग्रेसी विधायक
मिल रही जानकारी के अनुसार सचिन और उनके बागी 18 विधायक कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल के संपर्क में हैं. इन दोनों नेताओं के जरिए वह राहुल से मुलाकात करना चाहते हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि अगर मुलाकात होती है और बात बन जाती है तो गहलोत की कुर्सी में छाए संकट के बादल छंट जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘बागी विधायक पहले BJP की आवभगत छोड़ें, फिर होगी बात’
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सचिन पायलट का यू-टर्न
राजस्थान में लंबे सियासी हंगामा के बाद 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि गहलोत सरकार राज्य में बढ़ने वाले कोरोना के साथ ही साथ विश्वास प्रस्ताव भी पेश कर सकती है.
लेकिन उससे बिल्कुल पहले सचिन ने एक नया दांव खेला है. मिल रही जानकारी के अनुसार सचिन के खेमे के कुछ विधायक कांग्रेस आलाकमान से संपर्क में हैं.
पार्टी ने उन्हें बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. उसके बाद ही वह आलाकमान से मुलाकात कर अपनी शिकायतों को बता सकते हैं.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि राजस्थान के बागी कांग्रेसी विधायकों को वापसी के लिए बातचीत से पहले बीजेपी से दोस्ती तोड़नी होगी.
उसके बाद ही उनकी घर वापसी होगी. उन्होंने कहा कि बागी विधायक बीजेपी की आवभगत छोड़ें.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gehlot-on-sachin-pilot/