Gujarat Exclusive > देश-विदेश > NIA की चार्जशीट में नया खुलासा, सचिन वाजे ने वसूली के लिए दिया था निर्देश

NIA की चार्जशीट में नया खुलासा, सचिन वाजे ने वसूली के लिए दिया था निर्देश

0
843

एंटीलिया कांड और मनसुख की हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. एनआईए चार्जशीट में सचिन वाजे को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इतना ही नहीं दावा किया गया है कि सचिन वाजे ने ही एंटीलिया कांड और मनसुख की हत्या को वसूली के पैसों से अंजाम दिया था. एनआईए के इस नए खुलासे पर महाराष्ट्र के मंत्री ने पलटवार किया है.

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनआईए के खुलासे पर कहा कि एनआईए की चार्जशीट से एंटीलिया मामले पर सवलिया निशान खड़े हो गए हैं. सचिन वजे को मुख्य आरोपी बनाया गया. पूरी तरह से पहले दिन से जो हम कह रहे थे कि परमवीर सिंह को बचाने के एवज में उनके जरिए अनिल देशमुख पर आरोप लगाया गया.

नवाब मलिक ने आगे कहा कि जो अधिकारी मुख्य आरोपी है, जिसे पूर्व कमिश्नर ने नियुक्त किया. विशेष अधिकार देकर अलग सेल बनाकर मुंबई शहर के क्राइम ब्रांच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई. एंटीलिया केस के बाद उसी की जांच उसी अधिकारी को दिया गया. मामला सामने आया तो उसी कमिश्नर ने मंत्री और CM को गुमराह किया.

सचिन वाजे ने वसूली के पैसों से एंटीलिया कांड और मनसुख की हत्या को अंजाम दिया था. एनआईए के इस खुलासे के बाद अब नई दिशा में जांच कर रही है कि इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सचिन वाजे ने पैसों का इंतजाम कहां से किया था. क्योंकि इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए काफी पैसे की जरूरत थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-163/