Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 3 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में रहेंगे सचिन वाजे

3 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में रहेंगे सचिन वाजे

0
342

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के मामले में आज स्पेशल कोर्ट ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waze) को 3 अप्रैल तक लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया. मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की हिरासत की मांग की थी. Sachin Waze

अदालत में रिमांड पर सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. Sachin Waze

यह भी पढ़ें: श्रीनगर के लावापोरा में आतंकी हमला, CRPF के दो जवान शहीद

मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा

सचिन वाजे ने स्‍पेशल एनआई कोर्ट में कहा कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. उसने कहा, ‘मैंने अब तक की जांच में सहयोग किया है. मुझे फिर से पुलिस कस्टडी में न भेजा जाए. इस पर अदालत ने बीच मे रोक कर कहा कि जो भी कहना है लिखित में दें. Sachin Waze

एनआईए ने रिमांड की मांग करते हुए कोर्ट में कहा कि सचिन वाजे जांच में सहयोग नहीं कर रहें हैं. मनसुख हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के साथ आमने सामने बिठाकर पूछताछ करनी है एनआईए की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने स्‍पेशल NIA  कोर्ट में कहा, हमें और जांच के लिए आरोपी की हिरासत चाहिए. सचिन वाजे के घर से बंदूक के 62 बुलेट मिले हैं, जिनका हिसाब नही मिला है. उसे रखने का उद्देश्य क्या था, ये आरोपी बता नहीं रहा है. Sachin Waze

एडीशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सर्विस रिवॉल्वर के लिए दी 30 गोलियों में से केवल 5 ही मिली हैं, बाकी की 25 कहां गईं, यह आरोपी नहीं बता रहा है. उन्‍होंने कहा कि हमने डीएनए के लिए आरोपियों के खून के नमूने लिए हैं. जब्त किए गए 5 वाहनों के नमूने भी DNA मिलान के लिए एकत्र किए गए हैं. स्कॉर्पियो की कलिना एफएसएल रिपोर्ट में विस्फोटक के अंश मिले हैं. इसके अलावा मामले में ऑडियो विजुअल सबूत भी बरामद किए गये हैं. Sachin Waze

सचिन वाजे के वकील ने क्या कहा

वहीं सचिन वाले के वकील ने कोर्ट में कहा कि एनआईए साबित करे कि UAPA इस केस में कैसे लग सकता है. जिलेटीन स्टीक्स डेटोनेटर के बिना बम नहीं बन सकता है. यह केस सिर्फ इंडिविज्युल (अंबानी) को लेकर है, ना कि पूरे समाज के खिलाफ है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें