Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सागर में ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, हादसे में महिला पायलट सुरक्षित

सागर में ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, हादसे में महिला पायलट सुरक्षित

0
773

मध्य प्रदेश के सागर जिला में मौजूद चाइम्स एविएशन अकादमी के एक ट्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आ रही है. विमान टेक ऑफ करते समय रनवे से उतर गया और सड़क किनारे जा पहुंचा. मिल रही जानकारी के अनुसार इस विमान में सवार ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है. Sagar Trainee Plane Crash

हादसे की जानकारी मिलने पर चाइम्स एविएशन अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंच और विमान को ग्रीन नेट से ढंक दिया. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनी पायलट इशिका शर्मा आज दोपहर 3 बजे जब विमान को टेक ऑफ कर रही थीं. इसी दौरान अचानक विमान रनवे छोड़कर सागर-रहली मार्ग के किनारे पर पहुंच गया. Sagar Trainee Plane Crash

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान हादसे को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर मिली. सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है. हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं. Sagar Trainee Plane Crash

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-price-hike-continues-3/