Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भाजपा सांसद साक्षी महाराज कोरोना संक्रमित, होम क्वारंटीन हुए

भाजपा सांसद साक्षी महाराज कोरोना संक्रमित, होम क्वारंटीन हुए

0
509

भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राजनेताओं के भी इस महामारी की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. अब खबर है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं. खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी महाराज (Sakshi Maharaj) ने अपने फेसबुक पेज पर दी है

यह भी पढ़ें: IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में पीएम बोले- नए इनोवेशन लाइए, स्टार्टअप में आपार संभावनाएं

साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा है कि बांगरमऊ उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद से वह अस्वस्थ चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद मैंने अपनी जांच कराई थी.

संपर्क में आए लोगों से की अपील

फेसबुक पोस्ट में सांसद साक्षी (Sakshi Maharaj) महाराज ने लिखा, ‘162 बांगरमऊ उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद से ही अस्वस्थ चल रहा था. कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. डॉक्टरो ने 15 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया है. परंतु मैं पूर्ण रूपेण स्वस्थ हूं, किसी को किसी भी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. 15 दिन बाद प्रत्यक्ष और दूरभाष पर उपलब्ध रहूंगा. इतने लंबे समय तक अलग रहने का कष्ट रहेगा. मेरे सरकारी आवास के मेरे सभी साथियों की कोरोना जांच होगी. आपसे भी मेरा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि पिछले 10 दिनों मेरे संपर्क में आए मित्रों को भी अपनी कोरोना जांच करा लेनी चाहिए. शेष ईश्वर कृपा सभी पर बनी रहे.’

भारत में फिर बढ़े नए मामले

गौरतलब है कि भारत में एकबार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण चिंता बढ़ाने लगा है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,356 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 लाख 62 हजार 080 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 577 मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में कोरोना महामारी से संख्या 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें