Gujarat Exclusive > यूथ > जन्मदिन के मौके पर सलमान खान को मिली दोहरी खुशी, दूसरी बार बने मामा

जन्मदिन के मौके पर सलमान खान को मिली दोहरी खुशी, दूसरी बार बने मामा

0
457

सलमान खान के फैंस को जहां भाईजान के बर्थडे का इंतजार था वहीं सलमान को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि आज के इस खास दिन पर सलमान को दोहरी खुशी मिली है, दरअसल लंबे वक्त से खबर थी कि अर्पिता सलमान के जन्मदिन पर यानी 27 दिंसबर को अपनी डिलीवरी करवा सकती हैं. हालांकि इस खबर की पुष्टी नहीं हुई थी, ये सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है, क्योंकि सलमान खान दूसरी बार मामा बन गए हैं.

जी हां, सलमान की बहन अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया है. यानी आयुष शर्मा और अर्पिता के घर लक्ष्मी ने कदम रखा है. आपको बता दें कि अर्पिता रात से ही मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट थीं. आज सलमान के जन्मदिन के खास दिन पर उन्होंने एक बेटी को जन्म दे दिया. यानी 27 दिसंबर को खान परिवार में हमेशा डबल सेलिब्रेश किया जाएगा.

बेटी के जन्म के बाद आयुष ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘बेहद खुशी के साथ हम ये बताना चाहते हैं कि हमारे घर बेटी ने जन्म लिया है. इस खास मौके पर हम अपने परिवार, दोस्त और उन सभी का धन्यवाद करना चाहेंगे जिन्होंने हमें हमेशा सपोर्ट किया.