Gujarat Exclusive > यूथ > फिल्म ‘राधे’ के लिए सलमान खान ने बनाए 15 कड़े नियम, हर क्रू मेंबर पर किया लागू

फिल्म ‘राधे’ के लिए सलमान खान ने बनाए 15 कड़े नियम, हर क्रू मेंबर पर किया लागू

0
725

सलमान खान जितना ज्यादा एक्साइटेड अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर हैं, उतने ही एक्साइटेड अपनी अगली फिल्म ‘राधे’ को लेकर हैं. इस फिल्म को लेकर सलमान ने कई कड़े नियम बनाए हैं, जिसे हर क्रू मेंबर व सेट पर काम कर रहे अन्य लोगों पर लागू किया गया है.

दरअसल सलमान नहीं चाहते कि ‘राधे’ की रिलीज से पहले उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सेट से बाहर जाए. यही वजह है कि सलमान ने एक-दो नहीं बल्कि 15 नियम बनाए हैं, जिनमें कचरा फैलाने पर प्रतिबंध, फोटो खींचने पर बैन, दूसरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और काम करने के लिए एक हेल्दी वातावरण बनाने पर जोर जैसे नियम शामिल हैं.

फिल्म ‘राधे’ को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने ही ‘दबंग 3′ को भी डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी.’राधे’ 2009 में आई सलमान स्टारर ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है और यह 2020 में ईद पर रिलीज होगी. फिलहाल ‘राधे’ की शूटिंग बांद्रा में महबूब स्टूडियो में चल रही है और वहीं पर इन नियमों की लिस्ट लगाई गई है.