Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से लड़ाई के लिए आगे आए सलमान, फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 मजदूरों की मदद करेंगे भाई जान

कोरोना से लड़ाई के लिए आगे आए सलमान, फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 मजदूरों की मदद करेंगे भाई जान

0
425

कोरोना वायरस की वजह से परेशान और जरूरतमंद लोगों के लिए नेता से लेकर अभिनेता तक सामने आ रहे हैं. व्यावसायी भी दिल खोलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन (तालाबंदी) के चलते इन मजदूरों का रोजगार छिन गया है, जिस वजह से इन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से इन मजदूरों की मदद करना चाहते हैं.

बीएन तिवारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ” बॉलीवुड के दैनिक मजदूरों की मदद के लिए सलमान खान का एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन आगे आया है. सलमान ने हमें तीन दिन पहले फोन किया. बॉलीवुड में करीब 5 लाख ऐसे लोग हैं, जिनमें से 25,000 लोगों को फ़ाइनेंशियल मदद की बेहद ज़रूरत है. सलमान के एनजीओ ने कहा है कि वे इन मजदूरों की खुद मदद करेंगे. बीइंग ह्यूमन ने इन मजदूरों का बैंक डिटेल मांगा है, ताकि उनके खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा सकें.”

बी एन तिवारी ने आगे बताया कि बाकी के करीब 4 लाख 75 हजार लोगों के लिए हमारे पास पर्याप्त राशन है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन तक यह राशन नहीं पहुंच पाया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि हम उन तक किसी तरह राशन पहुंचा सकें. तिवारी ने कहा कि एफडब्ल्यूआईसीई इन मजदूरों की मदद करने के लिए और भी कई एक्टर्स और फ़िल्म मेकर्स से संपर्क कर चुका है.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके चलते इन मजदूरों का न सिर्फ रोजगार छिना है बल्कि इन्हें और भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों के पलायन का सिलसिला भी लगातार जारी है. हालांकि राज्य सरकारें लगातार कह रही हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/israeli-pm-netanyahu-to-live-in-quarantine-after-ally-has-corona/