Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC ने समरस हॉस्टल कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड लगाए

AMC ने समरस हॉस्टल कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड लगाए

0
1346

अहमदबाद: अहमदाबाद शहर में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर ऑक्सीजन की जरूरत वाले कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

ऑक्सीजन बेड की कमी को दूर करने के लिए अहमदाबाद नगर निगम की टीम अलग-अलग कदम उठा रही है. Samaras Hostel 100 Oxygen Beds

नगर निगम ने हाल ही में समरस हॉस्टल में मौजूद कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड लगाए हैं.

कोरोना की वजह से अहमदाबाद की स्थिता नाजुक Samaras Hostel 100 Oxygen Beds

अहमदाबाद शहर में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से लोगों को ऑक्सीजन बेड के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. Samaras Hostel 100 Oxygen Beds

कोरोना संक्रमित मरीज को सरकारी या निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बेड नहीं मिल पा रहे हैं. अहमदाबाद शहर की वजह गुजरते दिन के साथ हालत गंभीर होती जा रही है.

इसलिए नगर निगम पर भी सवाल उठने लगा है कि अगर कोरोना की पहली लहर से सबक सीखती तो आज अहमदाबाद के लोगों की ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से मौत नहीं होती.

नगर निगम की लापरवाही से लोग परेशान Samaras Hostel 100 Oxygen Beds

कोरोना के दैनिक रिपोर्ट किए गए मामलों में अधिकांश ऐसे मरीज हैं जिन्हें सांस लेने में कठिनाई होती है. सांस लेने में कठिनाई वाले रोगियों को ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता होती है.

लेकिन अहमदाबाद नगर निगम संचालित अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड नहीं हैं. ऐसे में निजी अस्पताल या सरकारी अस्पताल में भर्ती होने के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है.

शहर में जिस गति से मामला बढ़ रहा है उस तेजी से तैयारी नहीं की जा रही है.

इसलिए समरस हॉस्टल में 100 ऑक्सीजन बेड स्थापित करना काफी नहीं माना जा सकता. Samaras Hostel 100 Oxygen Beds

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-death-figure-2/