Gujarat Exclusive > राजनीति > फेसबुक विवाद पर संबित पात्रा का पलटवार, कहा- राहुल का कांग्रेस पर नियंत्रण नहीं

फेसबुक विवाद पर संबित पात्रा का पलटवार, कहा- राहुल का कांग्रेस पर नियंत्रण नहीं

0
438

फेसबुक विवाद पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस भारत में फेसबुक और वाट्सएप पर नियंत्रण करती हैं. इसको लेकर संबित पात्रा ने उन्हें जवाब दिया है.

केंद्र सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन इस बार उनपर संबित पात्रा ने कड़े प्रहार किए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में 941 मौतें

पात्रा ने राहुल पर पलटवार करते हुए उन्हें एक असफल नेता करार दिया है.

संबित पात्रा ने कहा,

‘राहुल गांधी एक असफल नेता हैं और स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं उनकी खीझ और बौखलाहट दिख रही है. राहुल गांधी कांग्रेस के ऊपर ही नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, नियंत्रण से बाहर कांग्रेस पार्टी जा रही है और उसका प्रलाप राहुल गांधी कर रहे हैं’

दरअसल ये सारा मामला राहुल गांधी के एक बयान के बाद रविवार को शुरू हुआ था.

राहुल गांधी ने कहा था,

‘भाजपा-आरएसएस भारत में फेसबुक और वाट्सएप का नियंत्रण करती हैं.
इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं.
आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है.’

केंद्र पर निशाना साधते रहे हैं राहुल

कांग्रेस नेता राहुल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.
वह लगातार चीन के मुद्दे और देश में कोरोना के हाल पर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे हैं.


इससे पहले राहुल ने चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.
राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को छोड़कर सभी को भारतीय सेना पर विश्वास है.
उन्होंने कहा था, हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है.
पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी.
जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें