मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में कई आरोपों का सामना करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब किया गया है. एनसीबी की मुंबई टीम ने उनसे जुड़ी सारी जानकारी दिल्ली कार्यालय को भेज दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार समीर वानखेड़े दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की एनसीबी विभागीय जांच करेगी. एनसीबी के मुख्य जांच अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि समीर वानखेड़े को दिल्ली तलब किया गया है. इस बीच गवाह प्रभाकर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो सकती है. अब ज्ञानेश्वर सिंह ड्रग्स मामले की जांच करेंगे. वह इस मामले में मुख्य सतर्कता अधिकारी रह चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए, ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, “किसी भी अधिकारी या व्यक्ति पर अभी भी जांच चल रही है. जैसे ही जांच आगे बढ़ेगी हम आपको बताएंगे.”
प्रभाकर के खुलासे के खिलाफ सेशन कोर्ट गए समीर वानखेड़े
मुंबई से गोवा के लिए जा रही एक क्रूज पर ड्रग्स एंड रेव पार्टी पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने छापा मारा था. 2 अक्टूबर की रात को छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य को हिरासत में लिया गया था. छापेमारी के दौरान आर्यन खान के साथ एक शख्स की तस्वीर वायरल हुई थी. वह शख्स है के.पी. गोसावी. जो पूरी घटना के 9 चश्मदीदों में से एक है. वह फिलहाल फरार है. किरण गोसावी का बोडीगार्ड प्रभाकर ने खुलासा किया था कि उसने उसे गोसावी और सैम नाम के एक व्यक्ति के बीच फोन पर बात करते हुए सुना था. इस बातचीत में गोसावी ने आर्यन खान केस को दबाने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग किया था. फिर कहा कि 18 करोड़ रुपये में डील फाइनल करेंगे. जिसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को दिए जाने थे. प्रभाकर ने बाद में कहा कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के साथ डील फिक्स की जा रही थी लेकिन बाद में पूजा ददलानी ने फोन उठाना बंद कर दिया था.
समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों से किया इनकार
इन आरोपों के जवाब में समीर वानखेड़े ने प्रभाकर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया. एनसीबी ने इस मामले में प्रेस नोट जारी किया था. समीर वानखेड़े मामले में शिकायत लेकर सत्र न्यायालय गए हैं. समीर वानखेड़े का कहना है कि प्रभाकर के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. प्रभाकर ने ड्रग्स मामले के 22 दिन बाद एक हलफनामा दायर किया है और सोशल मीडिया पर यह सब बता रहा है. अगर उसके पास पर्याप्त सबूत हैं तो वह अपनी बात को कोर्ट में रखे, वानखेड़े ने कहा मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल शुरू कर दिया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/srinagar-amit-shah-address/