Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री चुनी गई सना मरीन, कल ले सकती हैं शपथ

दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री चुनी गई सना मरीन, कल ले सकती हैं शपथ

0
1321

फिनलैंड की परिवहन मंत्री और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता सना मरीन (34) रविवार को प्रधानमंत्री चुनी गईं. वह मंगलवार को शपथ ले सकती हैं. मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगी. मंगलवार को उनकी ही पार्टी के एंटी रिने ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद मरीन को प्रधानमंत्री के लिए चुना गया है.

सना मरीन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता के तौर पर पीएम पद के लिए चुनी गई हैं. सना फिनलैंड की सरकार का नेतृत्व करने वालीं तीसरी महिला नेता हैं.

55 लाख की आबादी वाले देश में अप्रैल में हुए चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई थी. लेकिन सना मरीन का पीएम पद के लिए चुनाव प्रधानमंत्री एन्टी रिने के इस्तीफा देने के बाद हुआ. एन्टी रिने को पीएम पद से इसलिए मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि गठबंधन सरकार में शामिल एक दल ने उन पर भरोसा करने से इनकार कर दिया. रिने पर आरोप थे कि उन्होंने पोस्टल स्ट्राइक को ठीक से हैंडल नहीं किया.

वहीं, पीएम पद के लिए नाम सामने आने के बाद सना मरीन ने कहा कि हमें दोबारा भरोसा हासिल करने के लिए काफी काम करना होगा. उन्होंने कहा- मैंने अपनी उम्र और अपने जेंडर के बारे में कभी नहीं सोचा. मैंने हमेशा उन चीजों के बारे में सोचा है जिनकी वजह से मैं राजनीति में आई और लोगों का विश्वास जीता.