अहमदाबाद: साणंद के गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GIDC) में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. कंपनी में आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
मिल रही जानकारी के अनुसार साणंद डीआईडीसी इलाके में मौजूद डायपर बनाने वाली यूनीचेर कंपनी में अचानक आग लग गई, आग पर काबू पाने के लिए अहमदाबाद और आसपास के इलाकों से 13 फायर फाइटर को बुलाया गया. लेकिन अभी तक आग पर काबू पाने में फायर विभाग के जवानों को कामयाबी हासिल नहीं हुई है. कंपनी में लगी आग इतनी भयानक है कि आग की वजह से उठने वाले धुआं को 2 किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है.
मिल रही जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे अन्य फैक्ट्रियों में भी आग लगने लगी है जिसकी वजह से पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है, वहीं आग पर काबू पाने के लिए अन्य फायर फाइटर की गाड़ियों को बुलाया गया है.
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने कहा, “यह आग बहुत बड़ी है. एएमसी और आसपास के क्षेत्रों से कुल 18 से 20 दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. माना जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद कच्चा माल काफी ज्वलनशील है. इसलिए आग पर नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ias-vijay-shankar-commit-suicide/