Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुशांत सिंह और अक्षर कुमार के को-एक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सुशांत सिंह और अक्षर कुमार के को-एक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

0
382

Sandeep Nahar Suicide: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अक्षर कुमार के साथ काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर ने आत्महत्या कर ली है. नाहर ने फिल्म एमएस धोनी में सुशांत के साथ को-एक्टर की भूमिका निभाई थी. हालांकि पुलिस अभी तमाम पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. Sandeep Nahar Suicide

संदीप नाहर की कथित खुदकुशी पर मुंबई के गोरेगांव की पुलिस ने अभी ADR यानी एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल की है. पुलिस को मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.  Sandeep Nahar Suicide

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराकर सीरीज बराबर की

मुंबई पुलिस का कहना है कि वो गोरेगांव स्थित अपने घर में मृत पाए गए, फिलहाल इसे खुदकुशी कहा जा रहा है, क्योंकि खुदकुशी से ठीक पहले नाहर ने फेसबुक पर एक वीडियो और एक लंबी पोस्ट कर बताया था कि वो पारिवारिक कलह के चलते सुसाइड करने जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच शुरू कर दी है. Sandeep Nahar Suicide

फेसबुक पर सुसाइड नोट

नाहर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है,

अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है. लाइफ में काफी सुख और दुख देखे. हर प्रॉब्लम फेस किया, लेकिन मैं जिस ट्रॉमा से गुजर रहा हूं, वो बर्दाश्त के बाहर है. मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है, मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फायदा जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो. मेरी वाइफ कंचन शर्मा और उसकी मम्मी विनु शर्मा जिन्होंने मुझे ना समझा ना समझने की कोशिश की. मेरी वाइफ हाइपर नेचर की है उसकी पर्सनैलिटी अलग है और मेरी अलग, जो बिल्कुल भी मैच नहीं करती है. रोज-रोज का कलेश, सुबह शाम कलेश, मेरी अब यही सहने की शक्ति नहीं है. इसमें कंचन की कोई गलती नहीं है, क्योंकि उसका नेचर ही ऐसा है, उसे सब नॉर्मल लगता है.

बता दें कि संदीप नाहर ने एमएस धोनी के अलावा केसरी और कई टीवी सीरियल में काम किया है.  उन्होंने अक्षय कुमार की ‘केसरी’ मूवी में भी काम किया था. पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. Sandeep Nahar Suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें