Gujarat Exclusive > यूथ > संजय दत्त कैंसर से ग्रसित, पत्नी बोलीं- यह वक्त भी गुजर जाएगा

संजय दत्त कैंसर से ग्रसित, पत्नी बोलीं- यह वक्त भी गुजर जाएगा

0
542

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त को फेफड़े (लंग) के कैंसर से ग्रसित हैं. यह खबर सामने आने के बाद संजू बाबा के फैंस निराश हैं. हालांकि उनकी पत्नी मान्यता ने उम्मीद जताई है कि उनके पति एक फाइटर की तरह इस बीमारी को हराकर जल्दी ही वापसी करेंगे.

मान्यता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने संजय दत्त के फैंस को दुआओं के लिए धन्यवाद दिया है.
मान्यता ने लिखा- मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने संजय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की.
इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए हमें ताकत और दुआओं की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

उन्होंने आगे लिखा- पिछले कुछ सालों में हमारा परिवार कई तरह की परेशानियों से गुजरा है.
लेकिन मुझे भरोसा है कि ये वक्त भी बीत जाएगा. मेरी संजू के फैंस के अपील है कि किसी भी तरह की अटकलों और अफवाहों पर भरोसा ना करें.
हमारी बस अपने प्यार और सर्थन से मदद करें.

 

फाइटर रहे हैं संजू

मान्यता ने आगे कहा- संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं और इसलिए हमारा परिवार भी फाइटर है. भगवान ने एक बार फिर हमारा टेस्ट लिया है. वे देखना चाहते हैं कि कैसे हम इस चुनौती का सामना करेंगे.
हमें बस आपके प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है.
हमें पता हैं हम जीतेंगे. जैसा कि हम हमेशा जीतते आए हैं.
चलिए इस मौके का रोशनी और सकारात्मकता फैलाने में इस्तेमाल करें.

मालूम हो कि संजय दत्त के पिता और मां दोनों की मौत पहले ही हो चुकी है.
दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त उनके पिता हैं.
वहीं संजय की मां भी एक दिग्गज अभिनेत्री रहीं. उनका नाम नरगिस था.

8 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे

मालूम हो कि 8 अगस्त को संजय दत्त को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि दो दिन संजय अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे.
खबर है कि जल्द ही संजय इलाज के लिए विदेश रवाना हो सकते हैं.
उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

इसके बाद घर लौटकर संजय दत्त ने ट्वीट कर खुद के काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी.
उन्होंने लिखा- दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें