Gujarat Exclusive > यूथ > निर्देशक संजय लीला भंसाली कोरोना से संक्रमित, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग रुकी

निर्देशक संजय लीला भंसाली कोरोना से संक्रमित, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग रुकी

0
302

Sanjay Leela Bhansali:  कोरोना संक्रमण के कारण की रफ्तार तेज होती जा रही है. इसी बीच आज खबर आई कि अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अब खबर है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अब खबर है कि उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग रोक दी गई है. Sanjay Leela Bhansali

कोरोना की चपेट में आने के चलते संजय लीला भंसाली ने खु्द को अपने घर में ही क्वारंटीन कर लिया है. Sanjay Leela Bhansali

फिल्म के दूसरे सदस्यों पर खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके पॉजिटिव आने के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी की पूरी टीम पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है. अब फिल्म से जुड़े बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट निभा रही हैं. Sanjay Leela Bhansali

मालूम हो कि 24 फरवरी को आलिया भट्ट की टाइटल भूमिकावाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर रिलीज किया गया था. इस टीजर के जरिए इस फिल्म की रिलीज की नई तारीख का ऐलान भी किया गया था. पहले ये फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज की जानी थी मगर कोरोना महामारी के चलते यह फिल्म अब 30 जुलाई, 2021 को देशभर में रिलीज की जाएगी. Sanjay Leela Bhansali

रणबीर कपूर हैं संक्रमित

उधर कोरोना महामारी के दौरान अपने पिता को खोने वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रणबीर के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि उनकी मां नीतू कपूर ने की है. Sanjay Leela Bhansali

रणबीर कपूर इन दिनों बीमार चल रहे हैं. इससे पहले खबरें थीं कि मां नीतू कपूर के बाद वह भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. रणबीर फिलहाल क्वारंटाइन में हैं और आराम कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें