Gujarat Exclusive > राजनीति > अजीत पवार पर संजय राउत ने बोला हमला, सत्ता के लिए भतीजे ने चाचा को दिया धोखा

अजीत पवार पर संजय राउत ने बोला हमला, सत्ता के लिए भतीजे ने चाचा को दिया धोखा

0
532

महाराष्ट्र में रातोंरात बाजी पलट गई है. जिन लोगों ने कुछ दिन पहले सरकार बनाने से इनकार कर दिया था वही मुख्यमंत्री बन गए और जो लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे उन लोगों का सपना चकनाचूर हो गया है. ऐसे में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग किया गया है. शरद पवार का इससे लेना-देना नहीं है

संजय राउत ने कहा अजित पवार ने महाराष्ट्र के लोगों को धोखा दिया है. कल नौ बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे. बाद में अचानक गायब हो गए. वो नजर से नजर मिलाकर बात नहीं कर रहे थे. उससे हमें शक भी हुआ था. जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजरें जैसे झुकती हैं वैसे ही झुकी नजरों से बात कर रहे थे.

राउत ने आगे कहा, ‘उद्धव ठाकरे जी और शरद पवार जी एक-दूसरे के संपर्क में हैं और वह आज मुलाकात करेंगे. वह मीडिया को साथ में संबोधित कर सकते हैं. लेकिन तथ्य यह है कि अजीत पवार और उनका समर्थन करने वाले विधायकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र का अपमान किया है. इतना ही नहीं वह सत्ता के लिए चाचा को धोखा दिया है