Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संजय राउत ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- प्रवासी मजदूरों को राज्य में एंट्री नहीं देना अमानवीय

संजय राउत ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- प्रवासी मजदूरों को राज्य में एंट्री नहीं देना अमानवीय

0
811

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो अपने ही लोगों को राज्य में घुसने की इजाजत नहीं दे रही है. यह ठीक वैसा ही है जैसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर ने ज्यूस के साथ किया था. पीएम मोदी ने वाराणसी में दलित परिवार के पैर धोकर जिस मानवता का परिचय दिया था, उसका क्या हुआ? महाराष्ट्र में बीजेपी उद्धव ठाकरे सरकार पर असफल होने का आरोप लगा रही है. लेकिन असल असफलता तो गुजरात और यूपी में दिख रही है.

राउत ने कहा, ‘राज्य में लोगों को घुसने से रोकना ठीक वैसा ही है जैसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर ने ज्यूस (यहूदियों) की हत्या की थी.’ शिवसेना के मुखपत्र सामना में ‘बाबा मन की अंकुर खोल’ शीर्षक से एक आर्टिकल प्रकाशित किया गया है, जिसमें कहा गया है, ‘यूपी सरकार जो कर रही है वह अमानवीय है. वो अपने ही लोगों को राज्य में घुसने नहीं दे रही है. वाराणसी में पीएम ने दलितों के पैर धोए थे और बताया था कि मानवता क्या होती है. लेकिन आज उस मानवता का क्या हुआ?’

राउत ने महाराष्ट्र बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में बीजेपी लोगों को बता रही है कि ठाकरे सरकार ठीक से काम नहीं कर पा रही है. जबकि असल में तो गुजरात और यूपी सरकार असफल रही है. ‘

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया था. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में पार्टी ने राज्य के लिए विशेष पैकेज के ऐलान की मांग की थी. बीजेपी की मांग है कि राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के किसानों, मजदूरों और श्रमिकों के लिए 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lashkar-terrorist-module-busted-in-budgam-4-terrorists-arrested/