महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान के बाद विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की परेशानी बढ़ सकती है. शिवसेना नेता संजय राउत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड से रिश्ता था. राणा ने दाउद के गुर्गे युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये कर्ज लिया था.
शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद नवनीत राणा का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है. उसने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का कर्ज लिया था. लकड़ावाला को ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार किया था और उसके ‘डी’ गिरोह से संबंध थे.
इसके अलावा राउत ने कहा कि नवनीत राणा के साथ लकड़ावाला के लेन-देन की जांच नहीं हुई है, ED उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था.
नवनीत राणा की मांग राउत के खिलाफ हो कार्रवाई
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज की है. नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लिखते हुए शिवसेना सांसद पर जातिसूचक शब्दों के आपमान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. नवनीत ने कहा कि राउत मुझे और मेरे पति को बार-बार बंटी और बबली के रूप में संदर्भित कर समुदाय में बदनाने करने के इरादे से मुझे 420 कह रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehbooba-mufti-bjp-bulldozer-policy-attack/