Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी का कॉलर पकड़ना, धक्का मारकर गिरा देना देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप: संजय राउत

राहुल गांधी का कॉलर पकड़ना, धक्का मारकर गिरा देना देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप: संजय राउत

0
857
  • राहुल के साथ पुलिस की बर्बता पर भड़के संजय राउत
  • कहा उनका कॉलर पकड़ना और धक्का मारना देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप है
  • कहा कंगना का सपोर्ट करने वाले लोग इस मामले पर खामोश क्यों हैं

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार वालों से मिलने जा रहे राहुल गांधी के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की थी.

प्रशासन द्वारा डीएनडी पर रोके जाने के बाद हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने धक्का देकर गिरा दिया.

इस दौरान राहुल गांधी जमीन पर गिर गए. उनके हाथों में चोट भी आई है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी शिवसेना की प्रतिक्रिया सामने आई है.

राहुल के साथ धक्का मुक्की पर भड़के संजय राउत

राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की के मामले को शिवसेना नेता संजय राउत ने देश के लोकतंत्र का गैंगरेप बताया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, जिस तरह से राहुल गांधी का कॉलर पकड़ा, धक्का मारा, गिराया ये एक तरह से इस देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप है. इस गैंगरेप की भी जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर राहुल गांधी ने कहा- मैं असत्य को सत्य से जीत लूंगा पर झुकूंगा नहीं

 

राहुल का कॉलर पकड़ना और धक्का मारना देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप है

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से वहां की पुलिस ने जिस तरह बर्ताव किया उसका समर्थन देश में कोई नहीं कर सकता.

राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं और राजीव गांधी के बेटे हैं ये हमें भूलना नहीं चाहिए. इन लोगों ने देश के लिए शहादत दी है.

इस मौके पर कंगना रनौत पर जमकर हमला बोलते हुए राउत ने कहा कि जो लोग उनके गैर कानूनी दफ्तर तोड़ने का विरोध कर रहे थे. वह लोग आज खामोश क्यों नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के अगले दिन उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया.

उनके इस ट्वीट में साफ नजर आता है कि वह गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे और अपनी आगे की लड़ाई जारी रखेंगे. कल वह हाथरस जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हे रोक लिया था.

पुलिस के जवानों ने राहुल गांधी से धक्का-मुक्की भी किया था और उसके बाद उन्हे हिरासत में ले लिया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonia-gandhi-news/