Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओबामा ने राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता, भड़के राउत ने कहा- वह भारत को नहीं जानते

ओबामा ने राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता, भड़के राउत ने कहा- वह भारत को नहीं जानते

0
1273

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’में राहुल गांधी की तुलना एक छात्र से की है. मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है.

राहुल गांधी के समर्थक सोशल मीडिया पर ओबामा से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. वहीं ओबामा की टिप्पणी से भाजपा के कुछ नेताओं को राहुल गांधी पर हमला बोलने का नया मौका मिल गया है.

इस बीच शिवसेना राहुल के समर्थन में खड़ी हो गई है. Sanjay Raut Obama attack

ट्रंप को पागल कहना गलत होगा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस टिप्पणी का विरोध जारी है इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना का भी बयान सामने आया है. Sanjay Raut Obama attack

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ओबामा एक विदेश राजनेता हैं वह किसी भी भारतीय राजनेता को लेकर अपनी ऐसी राय नहीं दे सकते.

इतना ही नहीं राउत ने कहा कि जैसे हम यह नहीं कह सकते कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पालग हैं.

राउत ने बराक ओबामा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह भारत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते. Sanjay Raut Obama attack

यह भी पढ़ें: AIMIM को बिहार में मिली शानदार कामयाबी, अकबरुद्दीन ने कहा पूरे देश में लहराएंगे परचम

ओबामा ने राहुल गांधी को लेकर क्या लिखा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी आत्मकथा में कई देश के राजनेताओं का जिक्र किया है. लेकिन देश में राहुल गांधी को एक छात्र के साथ तुलना करने पर विवाद शुरू हो गया है.

ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी को लेकर लिखते हैं. “वह एक ऐसे छात्र जैसे हैं जिसने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहता है.

लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या फिर जुनून की कमी है. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को नर्वस भी बताया है.” Sanjay Raut Obama attack

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बरार ओबामा की 768 पन्नों वाली आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ 17 नवंबर को बाजार में आने वाली है.

अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी.

ओबामा की किताब प्रकाशित होने से पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में एक समीक्षा रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. Sanjay Raut Obama attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/giriraj-singh-rahul-gandhi/