Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट पर संजय राउत का तंज, फॉरेंसिक डॉक्टर का शिवसेना से नहीं है संबंध

सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट पर संजय राउत का तंज, फॉरेंसिक डॉक्टर का शिवसेना से नहीं है संबंध

0
582
  • सुशांत सिंह मौत मामले में एम्स की रिुपोर्ट पर संजय राउत ने कसा तंज
  • कहा यह डॉक्टर की रिपोर्ट है जिनका शिवसेना से कोई संबंध नहीं
  • महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की हो रही है साजिश

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सियासी बयानबाजी बीते कुछ दिनों से लगातार जारी है. सीबीआई द्वारा गठित एम्स की रिपोर्ट से यह बात साफ हो गई है.

यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला था. रिपोर्ट में खुलासे के बाद शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता का शिवसेना के साथ कोई संबंध नहीं है.

यह डॉक्टर की रिपोर्ट है जिनका शिवसेना से कोई संबंध नहीं

राउत ने हमला बोलते हुए कहा कि यह रिपोर्ट उनकी रिपोर्ट है जिनका शिवसेना के साथ कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने आगे कहा इस मामले में शुरुआत से ही महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

अगर अब सीबीआई जांच पर भी भरोसा नहीं किया जा रहा है, तो हम अवाक हैं.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

अब आत्महत्या के एंगल से होगी जांच

माना जा रहा है कि अब AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा.

यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?

खबरों के मुताबिक यदि अभी भी कोई ऐसा पहलू सामने आता है जिसमें हत्या का एंगल नजर आता है तो इसमें आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी जाएगी जो इरादतन हत्या के लिए लगाई जाती है.

हालांकि पिछले 57 दिनों की तफ्तीश में इस तरह का कोई भी तथ्य नजर नहीं आया है जो ये इशारा करता हो कि एक्टर की हत्या हुई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singh-news-2/