Gujarat Exclusive > राजनीति > संजय राउत ने‘जनता कर्फ्यू’के फैसले का किया स्वागत, लेकिन मोदी की पहल पर खड़ा किया सवाल

संजय राउत ने‘जनता कर्फ्यू’के फैसले का किया स्वागत, लेकिन मोदी की पहल पर खड़ा किया सवाल

0
876

कोरोना वायरस के आतंक को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने‘जनता कर्फ्यू’का ऐलान किया था. जनता कर्फ्यू का आज जबरदस्त असर देखने को मिला लेकिन इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए ऐसा बंद एक सप्ताह पहले ही लागू हो जाना चाहिए था. राउत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर होगा. सरकार की अलग राय हो सकती है, लेकिन यह मेरी निजी राय है कि बंद करने का फैसला पहले ही लिया जाना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि लोगों के साथ नरमी से संवाद करने का वक्त नहीं है. चीन की सरकार की तरह काम करने की जरूरत है जहां उन्होंने अपने फैसलों को सख्ती से लागू किया और कोविड-19 के प्रसार को और फैलने से रोका. राउत ने कहा कि गोमांस खाने पर लोगों को मारने और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाने के बजाय यह एक-दूसरे की मदद करके और लोगों को जीवित बचाकर देश की सेवा करने का सही समय है.

उन्होंने कहा कि हमारा देश पहले भी ऐसे हालात से निपटा है. हमें अपनी खपत घटाने की जरूरत है ताकि हम लंबे समय तक जीवित रह सकें. राउत ने कहा कि कोविड-19 का अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों तक भी इसका असर महसूस किया जाएगा. हमें सरकार के साथ खड़े रहने की जरूरत है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-whole-country-with-those-fighting-against-corona-the-sky-echoed-with-the-sound-of-utensils/