Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लोकसभा और राज्यसभा टीवी का संसद Tv में विलय

लोकसभा और राज्यसभा टीवी का संसद Tv में विलय

0
302

Sansad Tv: वर्षों से सदन की कार्यवाही दो अलग-अलग चैनलों पर देखने के बाद अब दर्शकों को एक ही टीवी चैनल पर सदन की कार्यवाही देखने को मिलेगी. केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दो संसद चैनलों- लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर दिया है, जिसे अब संसद टीवी कहा जाएगा. Sansad Tv

सरकार ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए या अगले आदेश तक तक पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. Sansad Tv

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मालदा में योगी की रैली, ममता सरकार को बताया रामद्रोही

1 मार्च 2021 को नए चैनल द्वारा जारी किए गए एक आदेश के मुताबिक यह फैसला राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया. Sansad Tv

रवि कपूर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

1986 बैच के आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए इसका मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी कि सीईओ नियुक्त किया गया है. रवि कपूर, आईएएस (1986: असम-मेघालय) (रिटायर्ड) को तत्काल प्रभाव से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए अनुबंध के आधार पर सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. कपूर ने इससे पहले वाणिज्य, टेक्सटाइल और पेट्रोलियम मंत्रालयों में काम किया है. उधर सोमवार को जारी किए गए एक आदेश में राज्य सभा सचिवालय ने चैनल के सीईओ मनोज कुमार पांडेय की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. Sansad Tv

2006 में आया था लोकसभा टीवी

लोकसभा टीवी को 2006 में तत्‍कालीन स्‍पीकर सोमनाथ चटर्जी ने लॉन्‍च किया था जबकि राज्‍यसभा टीवी 2011 में आया. दोनों चैनलों पर संबंधित सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होता था. इसके अलावा कई विषयों पर कार्यक्रम और चर्चाएं भी आयोजित होती थीं. साल 2019 में दोनों चैनलों के विलय को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें