Sant Ravidas Jayanti: आज संत रविदास की जयंती है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने संत कवि रविदास जयंती के मौके पर संत रविदास के विचारों को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया. उधर इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी काशी नगरी वाराणसी पहुंची. Sant Ravidas Jayanti
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविदास जंयती पर अपने ट्वीट में लिखा ” महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं.” Sant Ravidas Jayanti
महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2021
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने माघी पूर्णिमा की भी बधाई दी और लोगों से कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने भी अपील की है. Sant Ravidas Jayanti
रविदास की जन्मस्थली में पहुंचीं प्रियंका
उधर वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को संत रविदास की जन्मस्थली पर पूजा अर्चना की. इस मौके पर वाराणसी के सिर गोवर्धन में स्थित संत रविदास मंदिर भीड़ उमड़ी है. यहां कई वीआईपी पहुंच रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा से पहले यहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे और पूजा अर्चना की. Sant Ravidas Jayanti
“जो हम सहरी, सु मीत हमारा।”
समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर एक आदर्श समाज बनाने की प्रेरणा देने वाले संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर वाराणसी में उनके चरणों में नमन करने का आज पुन: सौभाग्य मिला। श्री गुरु रविदास जी के गुरुमंत्र से सबका कल्याण हो। pic.twitter.com/IWbkOzhslz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 27, 2021
इसके बाद प्रियंका यहां पर पहुंची. प्रियंका गांधी ने संत रविदास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और संत रविदास की प्रार्थना की. इसके बाद कांग्रेस नेता ने रविदासियों के सबसे पवित्र ग्रंथ गुरु रविदास अमृतवाणी पर भी माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रियंका गांधी रविदासिया धर्म गुरु संत निरंजन दास महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की. Sant Ravidas Jayanti