Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गलवान घाटी संघर्ष में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को मिला मरणोपरांत महावीर चक्र

गलवान घाटी संघर्ष में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को मिला मरणोपरांत महावीर चक्र

0
386

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के कर्नल संतोष बाबू को मंगलवार को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आज रक्षा अलंकरण समारोह में वीर सैनिकों को वीरता मेडल से नवाजा गया. लद्दाख में गलवान घाटी में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान जान गंवाने वाले कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी मां और पत्नी को पुरस्कार दिया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में वीर सैनिकों को वीरता मेडल से नवाजा गया. जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर एक आतंकवादी को मारने और दो अन्य को घायल करने के लिए 4 पैरा स्पेशल फोर्स के सूबेदार संजीव कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनकी पत्नी को यह पुरस्कार दिया. इसके अलावा नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन को ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में पिछले साल जून में गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा किए गए शातिर हमले के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनकी पत्नी को पुरस्कार दिया.

इसके अलावा हवलदार के. पलानी को ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के अंतर्गत पिछले साल जून में गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा किए गए शातिर हमले के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी को पुरस्कार दिया. इसके अलावा सिपाही गुरतेज सिंह को ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में चीनी सेना द्वारा किए गए शातिर हमले के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके माता-पिता को पुरस्कार दिया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-mission-punjab/