Gujarat Exclusive > यूथ > सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए, कहा- अपनी बॉडी का खयाल रखें

सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए, कहा- अपनी बॉडी का खयाल रखें

0
496

बचपन में सारा अली खान एक क्यूट और हेल्दी बेबी हुआ करती थीं, लेकिन सारा ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले खुद को फैट से पूरी तरह से फिट कर लिया. इसके लिए सारा ने चार महीने खूब मेहनत और सही डाइट लेने से अपना 30 किलो वजन घटाने में कामयाब रहीं. जिसके बाद सारा को एक अच्छा ब्रेक मिला. फिल्म केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की.

अच्छे ब्रेक मिलने के बाद वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक नजर आ रही हैं. इसीलिए आए दिन वह वर्कआउट के विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सारा ने एक बार फिर से अपना एक वीडियो शेयर किया है.

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ वर्कआउट करने का विडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘अपनी बॉडी का खयाल रखें. यह आपको जीवित रखता है. मुझे अपनी बॉडी से प्यार करना सिखाने के लिए नम्रता पुरोहित का धन्यवाद.